Thieves Attempt Break-in During Wedding Celebration in Gadi Pur कुंदरकी में चोरों ने किया शादी वाले घर में घुसने का प्रयास, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThieves Attempt Break-in During Wedding Celebration in Gadi Pur

कुंदरकी में चोरों ने किया शादी वाले घर में घुसने का प्रयास

Moradabad News - गांव गदीपुर में देर रात शादी वाले घर में कुछ चोरों ने घुसने का प्रयास किया। जागने पर चोर भाग निकले। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। गांव में हड़कंप मच गया और चोरों का पीछा किया गया, लेकिन वे भागने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 5 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
कुंदरकी में चोरों ने किया शादी वाले घर में घुसने का प्रयास

थाना क्षेत्र के गांव गदीपुर में देर रात शादी वाले घर में कुछ चोरों ने घर में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान जाग होने पर चोर भाग निकले। वहीं घर में चोर होने के शक गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 और ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन चोर चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गाजीपुर में एक युवक की बारात वापस घर लौटी थी। इस दौरान घर पर काफी मेहमान मौजूद थे। तेज हवा और बारिश के चलते बिजली गुल हो जाने के कारण कुछ चोरों ने घर में घुसने का प्रयास किया।

तभी घर में हड़बड़ाहट और बारिश के चलते कुछ लोग जाग रहे थे। तब इस दौरान परिवार के कुछ लोगों ने चोरों को घर में घुसता देख शोर मचा दिया। शोर की आवाज से परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए और चोर होने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक चोर शादी वाले घर को निशाना बनाना चाहते थे। जिसमें चोर घटना को अंजाम देने में असफल रहे। वहीं इस घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई थी। सूचना पर डायल 112 भी मौके पर पहुंची थी। इसके बाद पुलिस एवं परिवार और गांव के लोगों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर सभी को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। इस घटना से परिवार और गांव में हड़कंप मच हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।