पाकिस्तानी चैनल प्रतिबंधित तो भाजपा को कैसे पता..., राफेल विवाद पर अजय राय का बीजेपी पर पलटवार
अजय राय ने राफेल विमान की प्रतिकृति बनाकर उस पर नींबू मिर्चा टांगा और भाजपा पर हमला बोला है। इसे लेकर बीजेपी ने निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर वीडियो चला है। अजय राय ने पलटवार करते हुए पूछा कि जब पाकिस्तानी चैनल प्रतिबंधित है तो बीजेपी वालों को कैसे पता चला कि वहां क्या चला है?

राफेल के बहाने सरकार पर तंज के बाद उठे सियासी तूफान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि हमने जनता को सच्चाई दिखाई है और सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान पर कार्रवाई करे। अजय राय ने साथ ही सवाल उठाया कि जब पाकिस्तानी चैनल भारत में प्रतिबंधित हैं तो भाजपा को कैसे पता चला कि पाकिस्तान में क्या खबर प्रसारित की गई?
अजय राय ने कहा कि मैंने तो यही कहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाई थी, उसके उतरने का देश इंतजार कर रहा है। पहलगाम के शहीद परिवार और देश की आम जनता पाकिस्तान पर कार्रवाई चाहती है। देश जानना चाहता है कि वह नींबू-मिर्च उतारकर पाकिस्तान पर कब कार्रवाई होगी? घटना के इतने दिन बाद भी केंद्र सरकार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है। इससे जनता में नाराजगी है। जनता को पाकिस्तान पर कार्रवाई से कम कुछ नहीं चाहिए। हम इसकी मांग हमले के रोज से ही कर रहे हैं और अब भी उसपर कायम हैं।
वहीं, एक बार फिर यूपी भाजपा के नेताओं ने अजय राय पर हमले किए। भाजपा ने देश के प्रमुख युद्धक विमान राफेल का उपहास उड़ाने के लिए सोमवार को कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। साथ ही कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दल पर भारतीय सशस्त्र बलों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस आलाकमान की हिदायत के बाद भी कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के बचाव में जिस तरह अनाप-शनाप बोल रहे हैं, उससे बचने के लिए कांग्रेस मुख्यालय की चौखट और पार्टी के हरेक नेता के गले में नींबू-हरी मिर्च की माला पहना देना चाहिए। कांग्रेस अब देश विरोधी, पाकिस्तानपरस्त और आतंकवाद की हमदर्द पार्टी बनकर रह गई है। देश की सेना, सुरक्षा और सम्मान पर हो रहे हमलों पर कांग्रेस नेतृत्व की चुप्पी खतरनाक है। जनता सब देख रही है इन्हें जवाब भी देगी और इलाज भी करेगी।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस, सपा और राजद जैसे दल दशकों तक सत्ता में रहकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, आदिवासियों और वंचितों को सिर्फ नारों में घुमाते और शोषण करते रहे। सत्ता में रहते जातिवाद, भ्रष्टाचार और मुस्लिम तुष्टिकरण तो किया, लेकिन जनहित में कुछ नहीं किया। आज जब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकारें इन्हें सशक्त बना रही हैं, तो इन्हें यह जनसेवा चुभ रही है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन समझ लें कि अब ये तबके सिर्फ़ वोट बैंक नहीं, विकास बैंक बनकर राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में आ चुके हैं।
सेना का मनोबल गिराने वाला बयान: सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पांचवें स्तंभ बन गए हैं, जो सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी सेना और इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सीमा पार से भारतीय सशस्त्र बलों पर बमबारी कर रही है, जबकि विपक्षी नेता देश के भीतर से ही अपनी टिप्पणियों से उन पर निशाना साध रहे हैं।
त्रिवेदी ने कांग्रेस के कई नेताओं की पिछली टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि यद्यपि भारतीय मीडिया में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ किसी भी टिप्पणी के लिए शायद ही किसी पाकिस्तानी नेता का हवाला दिया जाता है, लेकिन पड़ोसी देश में भारतीय नेताओं को सरकार की आलोचना करने और भारतीय सशस्त्र बलों का मनोबल कथित रूप से गिराने के लिए अक्सर उद्धृत किया जाता है।