When will Modi government take action against terrorists Ajay Rai called Rafale toy and even showed its model आतंकियों पर कब ऐक्शन लेगी मोदी सरकार? अजय राय ने राफेल को बताया खिलौना, भड़क गई बीजेपी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsWhen will Modi government take action against terrorists Ajay Rai called Rafale toy and even showed its model

आतंकियों पर कब ऐक्शन लेगी मोदी सरकार? अजय राय ने राफेल को बताया खिलौना, भड़क गई बीजेपी

जम्मू कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इसको लेकर केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े ऐक्शन भी ले रही है। लेकिन भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई में देरी को लेकर विपक्ष ने सवाल उठा दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 4 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
आतंकियों पर कब ऐक्शन लेगी मोदी सरकार? अजय राय ने राफेल को बताया खिलौना, भड़क गई बीजेपी

जम्मू कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इसको लेकर केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े ऐक्शन भी ले रही है। लेकिन मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई में देरी को लेकर विपक्ष ने सवाल उठा दिया। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राफेल विमान को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने राफेल को खिलौना बताते हुए एक 'खिलौना वाला विमान' भी दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ है। इस खिलौने में बाकायदा नींबू-मिर्च भी लटकाई गई है। अजय राय ने कहा, देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई...लेकिन, यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देंगे-राफेल लेकर आए, लेकिन उनके हैंगर में मिर्च और नींबू लटके हुए हैं। वे आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?

सशस्त्र बलों के मनोबल के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस, भाजपा का पलटवार

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर भाजपा भड़क गई। इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, राफेल के 'खिलौना विमान' के साथ कांग्रेस पार्टी भारत के सशस्त्र बलों के मनोबल के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह राहुल गांधी के इशारे पर किया जा रहा है। अजय राय राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं। सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी कहते हैं कि वे देश और सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं। जैसे ही वे सर्वदलीय बैठक से बाहर आते हैं, 'राष्ट्र नीति' पर 'वोट बैंक नीति' को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी, उसकी वकालत की और सशस्त्र बलों के मनोबल को झटका दिया। सशस्त्र बलों के मनोबल पर लगातार हमला क्यों किया जा रहा है? कांग्रेस पार्टी कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि पाकिस्तान को कहना भाईजान, सेना का करना अपमान, ये कांग्रेस की बन चुकी है पहचान, पाकिस्तान और कांग्रेस के दो हिस्से और बोले एक ही जुबान।

प्रियंका गांधी ने अजय राय के बयान का किया समर्थन

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस पार्टी ने बयान दिया और हम सभी उस बयान के साथ खड़े हैं। प्रियंका ने अजय राय के बयान को कांग्रेस का आधिकारिक बयान बताया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का समर्थन करेंगे। प्रियंका गांधी बोलीं, हम सरकार से बहुत बड़े फैसल, मजबूत कार्रवाई करने और इसे तेजी से करने का आग्रह करते हैं।