Tribute Program for Former President Giani Zail Singh Organized by All India Vishwakarma Mahasabha पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTribute Program for Former President Giani Zail Singh Organized by All India Vishwakarma Mahasabha

पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

रांची में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिलीप सोनी ने की। सभी गणमान्य व्यक्तियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

रांची। संवाददाता अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजधानी के रातू रोड स्थित न्यू मार्केट में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने की। इस अवसर पर प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, वरीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, विद्यानंद विद्यार्थी, रमेश शर्मा, सूरज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने ज्ञानी जैल सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ. दिलीप सोनी ने कहा कि उनका जीवन विश्वकर्मा समाज के लिए गर्व की बात है।

वे पंजाब के मुख्यमंत्री, भारत के गृह मंत्री और देश के सातवें राष्ट्रपति बने। विक्रांत विश्वकर्मा ने कहा कि उनका जीवन सादगी और सेवा की मिसाल है। कार्यक्रम का समापन विद्यानंद विद्यार्थी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।