Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCamp for Disability Identification Held at Referral Hospital UID Cards Issued
सुपौल : रेफरल अस्पताल में दिव्यांग पहचान शिविर का हुआ आयोजन
राघोपुर में रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को दिव्यांगता पहचान शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान पात्र लाभुकों को दिव्यांग प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि शिविर 5 से 15...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 05:52 PM

राघोपुर, एक संवाददाता। रेफरल अस्पताल परिसर में सोमवार को दिव्यांगता पहचान को लेकर शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान पात्र लाभुकों का दिव्यांग प्रमाणपत्र सह यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया गया। अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि शिविर का आयोजन 5 मई से 15 मई तक किया जाएगा। बताया कि सोमवार को दो लोगों का यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया गया है। उन्होंने पात्र लाभुकों को शिविर का लाभ लेने को कहा है। मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दीप नारायण राम, डॉ. विपिन कुमार तिवारी,आशा मैनेजर मो. शादाब ,लिपिक बिनोद राय, राजेश पाण्डेय मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।