weather forecast hailstorms and rain across himachal pradesh for next three days हिमाचल में तीन दिन चलेंगी तूफानी हवाएं, गिरेंगे ओले; किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़weather forecast hailstorms and rain across himachal pradesh for next three days

हिमाचल में तीन दिन चलेंगी तूफानी हवाएं, गिरेंगे ओले; किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम तीन दिन खराब रहेगा। हिमाचल के कई जिलों में ओले गिरने की चेतावनी दी है। किन जिलों में मौसम रहेगा खराब इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाMon, 5 May 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में तीन दिन चलेंगी तूफानी हवाएं, गिरेंगे ओले; किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?

हिमाचल प्रदेश में मौसम 3 दिन तक खराब रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखी गई है। मौसम विभाग का यह अपडेट लगभग 3 दिनों तक मौसम खराब रहने के बाद आया है। बीते तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर अगले तीन दिन तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने 5 और 6 मई को हिमाचल प्रदेश के उना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और लाहौल स्पीति जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 5 और 6 मई को ही हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने 7 और 8 मई को उना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 7 और 8 मई को ही चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी।

कुछ इलाकों में हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जाएगी। कुछ इलाकों में हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जाएगी। मौसम विभाग ने 9 मई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।