Nainital Bar Association Forms Panel to Support Minor Rape Victim पीड़ित की तरफ से पैरवी को छह वकीलों का पैनल गठित, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Bar Association Forms Panel to Support Minor Rape Victim

पीड़ित की तरफ से पैरवी को छह वकीलों का पैनल गठित

भवाली। नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर नैनीताल बार एसोसिएशन ने गंभीर रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से मुख

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
पीड़ित की तरफ से पैरवी को छह वकीलों का पैनल गठित

भवाली। नैनीताल में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर नैनीताल बार एसोसिएशन ने गंभीर रुख अपनाया है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एसोसिएशन ने छह अधिवक्ताओं का पैनल गठित किया है। जिसमें अधिवक्ता गोपाल सिंह कपकोटी, मनीष मोहन जोशी, पंकज सिंह चौहान, सुभाष जोशी, मुन्नी आर्या और आकांक्षा शामिल हैं। यह पैनल पीड़िता की ओर से केस की पैरवी करेगा। वहीं एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर कहा है कि पीड़िता और उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। पॉक्सो कोर्ट तक आना-जाना उनके लिए कठिन है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना के लिए पूर्व में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखा जा चुका है।

यदि नैनीताल मुख्यालय में जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होता है तो पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, दीपक दत्त पांडेय, प्रीति साह, तारा आर्या, शंशाक कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।