Home Guard Recruitment Process Begins in Aurangabad with Over 700 Candidates होमगार्ड बहाली में पहले दिन 94 अभ्यर्थी हुए सफल- रिवाइज्ड, युवा लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsHome Guard Recruitment Process Begins in Aurangabad with Over 700 Candidates

होमगार्ड बहाली में पहले दिन 94 अभ्यर्थी हुए सफल- रिवाइज्ड, युवा लीड

सात सौ अभ्यर्थियों को होना था शामिल, 469 हुए शामिल, 366 को किया गया अयोग्य घोषित, मेडिकल जांच में नौ हुए अयोग्य

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 5 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली में पहले दिन 94 अभ्यर्थी हुए सफल- रिवाइज्ड, युवा लीड

होमगार्ड जवानों की बहाली प्रक्रिया सोमवार से औरंगाबाद जिला मुख्यालय में शुरू हो गई। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के खेल मैदान में बहाली प्रक्रिया निर्धारित समय पर शुरू हुई। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल सात सौ उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इसके आलोक में 469 उम्मीदवार ही जांच में शामिल हुए। 231 अभ्यर्थी जांच परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 16 सौ मीटर की दौड़ में 109 उम्मीदवार सफल हुए। दौड़ में 360 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद 109 उम्मीदवारों की उंचाई और सीने की माप की गई। निर्धारित मापदंडों को पूरा करने में छह उम्मीदवार असफल रहे।

इसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया। उंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में 103 उम्मीदवार शामिल हुए। उसके बाद मेडिकल जांच शुरू हुई जिसमें नौ उम्मीदवार अयोग्य घोषित हुए। 94 उम्मीदवारों को मेडिकल जांच में फिट पाया गया। बहाली को लेकर औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल सिन्हा कॉलेज पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला समादेष्टा विनय कुमार, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर आकाश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी यहां मौजूद रहे। ------------------------------------------------------------------------------------------------------ सिन्हा कॉलेज के बाहर रही भारी भीड़ ------------------------------------------------------------------------------------------------------ सिन्हा कॉलेज के बाहर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। सुबह नौ बजे के बाद तीखी धूप निकली जिससे लोगों को परेशानी हुई। रविवार को मौसम ठीक था लेकिन सोमवार की सुबह तेज धूप निकली। इसके बाद गर्म हवाएं भी चली। दोपहर में गर्मी काफी बढ़ गई। अहले सुबह से ही बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। सिन्हा कॉलेज के आस-पास अभ्यार्थियों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ रही। पुलिस पदाधिकारियों ने अभ्यर्थियों का हौसला भी बढ़ाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।