Urgent Demand for Erosion Control Work in Tumkadiya Village Before Monsoon तुमकड़िया में कटावरोधी काम नहीं हुआ ,खतरा बढ़ा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsUrgent Demand for Erosion Control Work in Tumkadiya Village Before Monsoon

तुमकड़िया में कटावरोधी काम नहीं हुआ ,खतरा बढ़ा

नरकटियागंज के तुमकडिया गांव में कटाव के खतरे को लेकर ग्रामीणों ने बरसात से पहले कटावरोधी कार्य की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो पंडई नदी गांव में तबाही मचाएगी। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
तुमकड़िया में कटावरोधी काम नहीं हुआ ,खतरा बढ़ा

नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। प्रखंड के तुमकडिया गांव पर कटाव के खतरे को लेकर बरसात से पहले कटावरोधी कार्य की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि कटावरोधी कार्य नहीं होने पर बरसात शुरू होते ही पंडई नदी इस गांव में तबाही मचाएगी। ग्रामीण बृजेश मणि तिवारी, सुरेश मणि तिवारी, उमेश प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, संतोष मणि तिवारी, प्रेम कुमार, संतीश कुमार, सुधांशु कुमार, गोपाल कुमार, ओमप्रकाश यादव आदि ने बताया कि पानी के दबाव वाले जगह पर स्थायी बांध की जरूरत है। ग्रामीणों ने कहा कि बीते पांच वर्षों में कटाव करती हुई नदी गांव के करीब पहुंच गई है।

करीब एक दर्जन घर भी कट चुके हैं। कटावरोधी कार्य नहीं कराने पर ग्रामीणों ने पिछले वर्ष चुनाव वहिष्कार की चेतावनी दी थी। हालांकि अधिकारियों ने वहां पहुंचकर कटावरोधी कार्य कराने का आश्वासन दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।