Murder Case Registered in Land Dispute Accused Arrested हत्याकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी,एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMurder Case Registered in Land Dispute Accused Arrested

हत्याकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी,एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

बिजधरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में संजय राय की हत्या हुई। उनकी पत्नी कविता देवी ने 10 लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी शिवलोचन राय को गिरफ्तार कर लिया। संजय पर रॉड और धारदार हथियार से हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी,एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

केसरिया। निज संवाददाता बिजधरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में हुए हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक संजय राय की पत्नी कविता देवी ने शिवपूजन राय, शिवलोचन राय, चंदन कुमार, अजीत कुमार सहित 10 लोगों को नामजद व करीब आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के एक आरोपी शिवलोचन राय को गिरफ्तार कर लिया। आवेदिका ने बताया है कि पति संजय रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक सोंची समझी साजिश के तहत शिवपूजन राय सहित अन्य आरोपियों द्वारा पति संजय पर रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।

जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। जन्हिें अस्पताल लाया गया जहां चिकत्सिकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आवेदिका कविता देवी ने आरोपियों पर घटना को अंजाम देने के बाद घर में घुसकर आवश्यक जमीनी कागजात, नकद तीस हजार व अन्य समान लूट लेने का भी आरोप लगाया है। इधर, घटना के बाद आरोपी घर छोड़ फरार हैं। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। आरोपियों के दरवाजे पर किया शवदाह संजय की मौत के बाद परिवार सहित आसपास के लोग गमगीन हैं। रविवार को करीब तीन बजे शव पोस्टमार्टम उपरांत घर लाया गया। जिसके बाद स्वजनों ने शव को आरोपी शिवपूजन के दरवाजे पर रख जिला पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष राजीव कुमार व स्थानीय लोगों की पहल पर स्वजन शवदाह करने को सहमत हुए। जिसके बाद सोमवार को करीब दस बजे आरोपी शिवपूजन के दरवाजे पर संजय का अंतिम संस्कार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।