Inspection of Development Schemes in Kairo Panchayat by BDO Chhanda Bhattacharya बीडीओ ने किया आवास योजनाओं का निरीक्षण, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsInspection of Development Schemes in Kairo Panchayat by BDO Chhanda Bhattacharya

बीडीओ ने किया आवास योजनाओं का निरीक्षण

लोहरदगा के कैरो प्रखण्ड बीडीओ छंदा भट्टाचार्य ने कैरो पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम आवास, मनरेगा के तहत बागवानी और कूप निर्माण की स्थिति देखी। लाभुकों को सही कार्य न होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 5 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने किया आवास योजनाओं का निरीक्षण

कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखण्ड बीडीओ छंदा भट्टाचार्य ने सोमवार को कैरो पंचायत में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत पीएम आवास, अबुआ आवास के अलावा मनरेगा के तहत बागवानी और कूप निर्माण का निरीक्षण किया गया। इसमें पीएम आवास के लाभुक गफूर अंसारी, बबलू राम, शनिचरवा महली, सनु परवीन, शिवजतन साहू, रीना देवी, बिंदेश्वर महली, अफरोज परवीन, सैमुन बीबी, रुस्तम खान, करमी देवी, उर्मिला देवी, मनमती देवी, यशोदा देवी के घर जाकर आवास निर्माण को देखा। मनरेगा योजना के तहत मुर्गी शेड के लाभुक मंसूर आलम, इम्तियाज अंसारी, इमरान खान के घर जाकर सरकार के द्वारा मानक आधार पर शेड निर्माण ससमय करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही योजनाओं से सबंधित कर्मियों को फटकार लगाते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। इसमें कहा गया कि आवास निर्माण के लाभुक अगर कार्य ठीक से नहीं कर रहे हैं। तो उसका अगला क़िस्त रोक दिया जाए। मौके पर बीपीओ अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, नंदा भगत, रामप्रसाद पाल, विपिन उरांव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।