Police Arrest Three Thieves in Khadda for Stealing Pumping Set चोरी हुआ पंपिंगसेट बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Arrest Three Thieves in Khadda for Stealing Pumping Set

चोरी हुआ पंपिंगसेट बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार

Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाने की पुलिस ने 20 दिन पूर्व लखुआ लखुई गांव से चोरी हुई पंम्पिगसेट मशीन को बरामद करते तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 6 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
चोरी हुआ पंपिंगसेट बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाने की पुलिस ने 20 दिन पूर्व लखुआ लखुई गांव से चोरी हुई पंम्पिगसेट मशीन को बरामद करते तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम लखुआ लखुई निवासी इस्लाम अंसारी का पम्पसेट पिछले 16 अप्रैल की रात्रि चोर चुरा ले गए थे। सुबह इसकी जानकारी होने पर इस्लाम ने इसकी तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कर्मियों को चोरी का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया।

इस पर पुलिसकर्मी उसका पता लगाने में जुट गये। सोमवार की भोर में एसआई अखिलेश यादव को सूचना मिली कि 20 दिन पूर्व लखुआ से चोरी हुई पंम्पिग सेट मशीन कुछ लोग थाना क्षेत्र के अहिरौली बंधे के रास्ते कहीं बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक एसआई शशांक राय, हरिलाल राव कांस्टेबल, देवेन्द्र सिंह, शशिकेश गोस्वामी व धीरज राय के साथ मौके पर पहुंच गये और पंम्पिगसेट मशीन सहित तीनों चोरों को दबोच लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान हिरामन पुत्र चन्दा प्रसाद ग्राम लखुआ (मोती झील), दयाशंकर उर्फ मजा यादव पुत्र रमेश यादव व रविन्द्र यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी लखुई (हरिजन बस्ती) थाना खड्डा के रूप में हुई। पुलिस चोरी का पंम्पिग सेट मशीन को कब्जे में लेकर तीनों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।