Dispute Between Brothers Escalates Over Children s Play in Acharonda Village जेठ ने छोटे भाई की पत्नी पर किया हमले का प्रयास, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDispute Between Brothers Escalates Over Children s Play in Acharonda Village

जेठ ने छोटे भाई की पत्नी पर किया हमले का प्रयास

Meerut News - परतापुर थाना क्षेत्र के अछरोंडा गांव में हरजन और उसके छोटे भाई दिनेश के बीच बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हुआ। बच्चों की गेंद को लेकर झगड़ा बढ़ गया, जिससे हरजन ने दिनेश की पत्नी कुशुम पर हमला किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 6 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
जेठ ने छोटे भाई की पत्नी पर किया हमले का प्रयास

पुलिस के अनुसार परतापुर थाना क्षेत्र के अछरोंडा गांव में हरजन पुत्र इंद्रवीर का अपने छोटे भाई दिनेश से बच्चों के घर के बाहर खेलने को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। बच्चों की गेंद काफी दूर चली गई। गेंद लाने को लेकर बच्चों में लड़ाई हो गई। मारपीट की आवाज सुनकर दिनेश की पत्नी कुशुम जेठ हरजन के घर पहुंची और शिकायत की। आरोप है कि जेठ हरजन घर में रखा दाव लेकर कुशुम के पीछे दौड़ पड़ा। शोर सुनकर लोग घरों से बाहर निकले और हरजन को पकड़ लिया और उसके हाथ से दाव को छीन लिया।

पुलिस ने आरोपी जेठ हरजन व उसके छोटे भाई दिनेश को हिरासत में ले लिया। परतापुर क्राइम इंस्पेक्टर मोहन लाल का कहना है कि बच्चों के विवाद को लेकर दोनों भाई आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।