Increase in Weather-Related Illnesses Amid Temperature Fluctuations मौसम बदलने के साथ अस्पताल में सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज बढ़े, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIncrease in Weather-Related Illnesses Amid Temperature Fluctuations

मौसम बदलने के साथ अस्पताल में सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज बढ़े

मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण मौसम जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले तीन-चार दिनों में सरकारी और निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, सिर दर्द और वायरल बुखार के मरीजों की तादाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
मौसम बदलने के साथ अस्पताल में सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज बढ़े

योगापट्टी, एक संवाददाता। मौसम में परिवर्तन के साथ एक बार फिर मौसम जनित बीमारियों के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। न्यूनतम तापमान 23 व अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम में उतारए-चढ़ाव से निजी व सरकारी अस्पताल सहित प्रखण्ड के सरकारी अस्पताल में विगत तीन-चार दिनों में सर्दी-खांसी,सिर दर्द,वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पताल में ज्यादातर मरीज दम फूलने, खांसी, सर्दी व बुखार के पहुंच रहे हैं। गले में खरास व बदन दर्द वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ी है। डॉक्टर आजाद नेे बताया कि बच्चों व बुजुर्गों पर मौसम में बदलाव का ज्यादा प्रभाव दिख रहा है।

सीएचसी में सुबह की ओपीडी में 200 से अधिक मरीज पहुंचे थे। सोमवार को भी करीब 1 सौ 12 मरीजों का इलाज किया गया। डॉक्टर आजाद ने बताया कि चौबीस घंटे के तापमान में बहुत ज्यादा अंतर से लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। दवा देने के साथ बदलते मौसम से बचने की सलाह दी जा रही है। वही इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गन्नी ने बताया कि सभी जरूरी दवा अस्पताल में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।