Monthly Crime Review Meeting Focus on Illegal Sand Mining and Liquor Trade बालू और शराब को लेकर जारी रहेगी छापेमारी, पेज 5 लीड, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMonthly Crime Review Meeting Focus on Illegal Sand Mining and Liquor Trade

बालू और शराब को लेकर जारी रहेगी छापेमारी, पेज 5 लीड

अपराध नियंत्रण को लेकर दाउदनगर में मासिक समीक्षा बैठक सूत्र। दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज की अध्यक्षता में सोमवार को एडीपीओ कार्यालय में मासिक अपरा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 5 May 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
बालू और शराब को लेकर जारी रहेगी छापेमारी, पेज 5 लीड

दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज की अध्यक्षता में सोमवार को एडीपीओ कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें दाउदनगर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष और अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे। बैठक में एसडीपीओ ने अवैध बालू खनन और शराब कारोबार के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसडीपीओ ने मिशन 75 के अंतर्गत दर्ज कांडों के समयबद्ध निष्पादन का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।

महिला एवं बालकों से संबंधित मामलों में त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित करने की बात कही गई। ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और सतर्कता बरतने का विशेष निर्देश दिया गया। बैठक में वारंट और कुर्की के निष्पादन में तेजी लाने, पुलिस की क्षेत्र में नियमित उपस्थिति बनाए रखने और कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। एससी-एसटी से जुड़े मामलों में कानून के प्रावधानों के तहत शीघ्र कार्रवाई और निष्पक्ष अनुसंधान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। आगामी चुनावों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक और विधि-व्यवस्था से संबंधित विषयों पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।