साहू समाज ने हरिपदी गंगा पर मनाई गंगा सप्तमी
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में हरिपदी गंगा किनारे साहू समाज के मंदिर पर मां गंगा के अवतरण दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। अध्यक्ष राजकुमार साहू ने मां गंगा का अभिषेक और पूजन किया। आचार्यगण ने वैदिक...

तीर्थ नगरी सोरों में हरिपदी गंगा किनारे साहू समाज के मंदिर पर मां गंगा के अवतरण दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए। साहू समाज के अध्यक्ष राजकुमार साहू ने मां गंगा का अभिषेक व पूजन किया। आचार्यगण गिर्राज धपरिया, प्राज्ञेश द्विवेदी, सक्षम द्विवेदी, आयुष मिश्रा, अन्शुमन तिवारी ने वैदिक मंत्र उच्चारित करते हुए पूजन कराया। मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर महाआरती की गई। मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान के समय सेवायत कालीचरण माफीदार, संजय साहू, अरविंद साहू, विनय साहू, जितेंद्र साहू, सुबोध साहू, संजीव साहू, सूरजपाल साहू, राकेश साहू, राजू साहू, गोपाल साहू, अजय साहू आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।