Adani Foundation Distributes Furniture to Anganwadi Centers in Amethi अमेठी-11 आंगनबाड़ी केंद्रों को दी गई टेबल व कुर्सियां, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAdani Foundation Distributes Furniture to Anganwadi Centers in Amethi

अमेठी-11 आंगनबाड़ी केंद्रों को दी गई टेबल व कुर्सियां

Gauriganj News - अमेठी में अडाणी फाउंडेशन ने सीमेंट प्लांट के आसपास 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को टेबल और कुर्सियां वितरित की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सामग्रियों की देखरेख की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 5 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-11 आंगनबाड़ी केंद्रों को दी गई टेबल व कुर्सियां

अमेठी। अडाणी फाउंडेशन टिकरिया अमेठी द्वारा सीमेंट प्लांट के आसपास के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को टेबल और कुर्सियां वितरित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, बाल परियोजना अधिकारी संतोष गुप्ता और सीएसआर हेड जमील अख्तर खान ने की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि इन सामग्रियों की देखरेख की जिम्मेदारी उनकी होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़े और माहौल ऐसा हो कि बच्चों को निजी स्कूल जैसा अनुभव हो। साथ ही अभिभावकों की बैठकें भी कराई जाएं। सीएसआर हेड ने बताया कि अडाणी फाउंडेशन का उद्देश्य केंद्रों में बच्चों को बैठने की बेहतर सुविधा और शुद्ध जल उपलब्ध कराना है।

भविष्य में इन केंद्रों को सरकार और फाउंडेशन के सहयोग से मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। बाल परियोजना अधिकारी ने फाउंडेशन द्वारा पहले किए गए बाल पेंटिंग, प्लास्टर और मरम्मत कार्यों का उल्लेख किया। इस मौके पर योगेश शुक्ला, रामनाथ और सुमित्रा मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।