लोधी में बनेगा बघौली सहकारी गन्ना समिति का कार्यालय
Hardoi News - हरदोई में बघौली सहकारी गन्ना विकास समिति के लिए 0.650 हेक्टेयर भूमि का नि:शुल्क आवंटन प्रस्तावित किया गया है। आयुक्त गन्ना एवं चीनी ने जिलाधिकारी से इस भूमि को गन्ना विकास विभाग के नाम करने का अनुरोध...

हरदोई। बघौली सहकारी गन्ना विकास समिति के अनुरोध पर लोधी ग्राम पंचायत की भूमि प्रबंध समिति ने .0650 हेक्टेयर भूमि,गन्ना समिति के कार्यालय को बनाए जाने के लिए नि:शुल्क आवंटन का प्रस्ताव दिया है। आयुक्त गन्ना एवं चीनी तथा निबंधक सहकारी गन्ना एवं चीनी मिल समितियां प्रमोद कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी से उक्त भूमि गन्ना विकास विभाग हरदोई के नाम दर्ज करवाने का अनुरोध किया है, ताकि वहां पर समिति कार्यालय बनाया जा सके। जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया सहकारी गन्ना विकास समिति बघौली का कार्यालय गन्ना नेत्र चिकित्सालय के भवन में संचालित है। पर बघौली क्षेत्र से दूर होने के कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना होता है।
आवश्यक कार्यों के लिए व्यर्थ की दौड़भाग करनी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।