Anti-Substance Abuse Meeting Organized by All India Jatav Mahasabha युवाओं के लिए नशा एक अभिशाप है :महेश सागर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAnti-Substance Abuse Meeting Organized by All India Jatav Mahasabha

युवाओं के लिए नशा एक अभिशाप है :महेश सागर

Rampur News - अखिल भारतीय जाटव महासभा के कार्यालय में नशा मुक्ति पर एक मीटिंग हुई। महेश कुमार सागर ने कहा कि नशे की लत से मानसिक संतुलन बिगड़ता है, और परिवार बर्बाद होता है। अजीत गौतम ने नशे के खिलाफ आवाज उठाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 6 May 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं के  लिए नशा एक अभिशाप है :महेश सागर

अखिल भारतीय जाटव महासभा के कार्यालय पर नशा मुक्ति को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में बोलते हुए महेश कुमार सागर ने कहा कि नशे की लत के कारण आदमी अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है,और नशा नहीं मिलने पर वह गलत चाल-चलन में पढ़ जाता है और उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत गौतम ने कहा हम सभी को शहर को साफ स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए अगर कहीं पर नशा बिकता है तो उसकी सूचना तुंरत पुलिस या प्रशासन को देना चाहिए जब तक हम नशे के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तब तक नशा बिकता रहेगा।

हमे लोगों को नशा न करने के लिए जागरुक करना चाहिए। इस अवसर पर बैठक में अजीत गौतम, अमित ,विनोद कुमार सागर, जबर सिंह सागर दिनेश कुमार बबली ,राजू जटाव, भूरा, ओमप्रकाश ,सुरेन्द कुमार , गुडउू ,शावेज सुशील चौधरी रविन्दर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।