परासौली बिजलीघर पर धरना दिया
Muzaffar-nagar News - परासौली बिजलीघर पर किसानों ने समस्याओं को लेकर धरना दिया। एक्सईएन विकास यादव के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने ज्ञापन में जेई सुनील कुमार को निलंबित करने, जर्जर लाइन और ट्रांसफार्मर बदलवाने,...

परासौली बिजलीघर पर किसानों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। एक्सईएन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। परासौली धरने पर पहुंचे विधुत विभाग के एक्सईएन विकास यादव को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें जेई सुनील कुमार को निलंबित करने, एसएसओ ऋतिक की पुनः ज्वाइनिंग कराने, जर्जर विधुत लाइन व ट्रांसफार्मर बदलवाने, 10 हजार से कम बकायादार के कनेक्शन न काटने, अवैध वसूली पर अंकुश, बिराल हाईस्कूल की ऊपर से जा रही लाइन हटवाने आदि मांग की गई। धरने पर ठा. घासीराम, ठा. नरेंद्र सिंह, ठा. ठाठ सिंह, कृष्ण कुमार, अनिल राणा, अमित राणा, मदन सिंह, सत्येंद्र, सतीश, ईश्वर, पिंटू, सुभाष चंद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।