ईंट भट्ठा मजदूर ने की शिक्षक दंपत्ति के घर चोरी
Fatehpur News - घर आने जाने वाले ने की थी शिक्षक दंपत्ति के घर चोरीघर आने जाने वाले ने की थी शिक्षक दंपत्ति के घर चोरीघर आने जाने वाले ने की थी शिक्षक दंपत्ति के घर च

फतेहपुर। सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास के निकट शिक्षक दंपत्ति के घर बीते दो मई को दिन में हुई करीब 10 लाख की चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने ईंट भट्ठा के मजदूर को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कर लिया है। शातिर दंपति के घर किराए पर रहने वाले ईंट भट्ठा मालिक के पास आते जाते रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि लखनऊ बाईपास निवासी प्रमोद कुमार परिषदीय शिक्षक हैं। उनकी पत्नी भी शिक्षक हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे दोनों लोग ताला बंद कर स्कूल चले गए थे।
इसी बीच चोरी हो गई थी। कोतवाल तारकेश्वर राय चौकी इंचार्ज बाकरगंज विनोद सिंह और उनकी टीम ने आरोपी दीपक कुमार निवासी जनुमा करगंज थाना मोहनगंज अमेठी को आधारपुर उनवा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी भागने की फिराक में था । पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग नौ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 13,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद आभूषणों में जंजीर, मंगलसूत्र, बटा, झुमके, नथ, बिछिया और पायल शामिल हैं। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। बताया कि आरोपी शिक्षक के घर में ऊपर रहने वाले किरायेदार के ईंट भट्टे में काम करता था। उसका घर आना जाना था। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है। दिनदहाड़े हुई चोरी से पुलिस भी हैरान हो गई थी। पुलिस का पहला शक घर की ऊपरी मंजिल में रहने वाली किरायेदार महिला था। महिला ने पुलिस को बताया था कि मकान मालिक शिक्षक दंपत्ति के स्कूल जाने के बाद वह भी कुछ देर के लिये बाहर चली गई थी। जब घर लौटी तो ताला टूटा था। इसके बाद मकान मालिक को सूचना दी थी। जांच में जुटी पुलिस ने किरायेदार महिला से पूछताछ के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु किये। संदिग्ध फुटेज में दिख गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।