Public Hearing in Latehar MLA Prakash Ram Addresses Land Issues and Corruption प्रखंड कर्मी सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी: प्रकाश , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPublic Hearing in Latehar MLA Prakash Ram Addresses Land Issues and Corruption

प्रखंड कर्मी सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी: प्रकाश

लातेहार में विधायक प्रकाश राम ने जनसुनवाई का आयोजन किया। इसमें जमीन गड़बड़ी, मनरेगा में भ्रष्टाचार और योजनाओं में अनियमितता की शिकायतें आईं। विधायक ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। कई कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 6 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कर्मी सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी: प्रकाश

लातेहार, संवाददाता। सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को विधायक प्रकाश राम के द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन में गड़बड़ी, मनरेगा में भ्रष्टाचार और योजनाओं में अनियमितता को लेकर आईं। विधायक ने सभी मामलों की जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का निर्देश दिया। जनसुनवाई में अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार पर जमीन ऑनलाइन करने के नाम पर 20 हजार रुपए लेने का आरोप लगा। विधायक ने जमकर फटकार लगाते हुए पैसा लौटाने का आदेश दिया। राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार, मनोज बेक पर 50-50 हजार रुपए जमीन ऑनलाइन और म्यूटेशन करने पर लगाया गया।

इस पर दोनों को जमकर डांट पड़ी। 15वें वित्त के प्रखंड समन्वयक सुमन कुमारी को भी अनियमितता पर फटकार लगाई गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी ने भी प्रखंड समन्वयक के खिलाफ आवेदन नहीं दिया था। मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार की भी शिकायतें सामने आईं। विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अंचल और ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम पर है। कर्मी सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी। ग्रामीणों को बेवजह न दौड़ाएं। जो काम लेकर आते हैं, उसका समय पर निष्पादन करें। कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट ही समाधान किया गया। बाकी मामलों को एक सप्ताह में निपटाने का निर्देश दिया गया। जनसुनवाई में अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो,जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रमुख परशुराम लोहरा, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, अनिल सिंह, पवन कुमार, संत कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, पिंटू रजक सहित कई विभागों के कर्मी, पंचायत सेवक और राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।