दस घंटे बाधित रही पांडेपुर विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई
Sultanpur News - पांडेपुर विद्युत उपकेंद्र में सोमवार की भोर फॉल्ट आने से दर्जनों गांवों और नगर पंचायत में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। मौसम खराब होने से 132 केवी रजवाड़े रामपुर से पांडेपुर उपकेंद्र की इनकमिंग लाइन...

लंभुआ। संवाददाता। ब्लॉक स्थित पांडेपुर विद्युत उपकेंद्र में फॉल्ट आने से दर्जनों गांवों व नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार की भोर तीन बजे से आपूर्ति बाधित हो गई। बताया गया कि मौसम खराब होने के दौरान चली तेज हवा से 132 केवी रजवाड़े रामपुर से 33 केवी पांडेपुर उपकेंद्र आने वाली इनकमिंग लाइन में फॉल्ट आ गया है। आउटसोर्सिंग लाइनमैन के हड़ताल पर होने के कारण फाल्ट देर से सही हुआ इसके चलते ग्रामीण 10 घंटे गर्मी में परेशान रहे। एसडीओ मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि मेंन लाइन में तीन इंसुलेटर पंचर हो गए थे, उन्हें खोजने व बदलने में थोड़ा समय लगा ,अब आपूर्ति बहाल हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।