Free Eye Checkup Camp Organized in Ramgarh by Atma Deep Trust and Prasad Eye Hospital प्रसाद आई हॉस्पिटल व आत्म दीप ट्रस्ट ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFree Eye Checkup Camp Organized in Ramgarh by Atma Deep Trust and Prasad Eye Hospital

प्रसाद आई हॉस्पिटल व आत्म दीप ट्रस्ट ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

रामगढ़ में आत्म दीप ट्रस्ट और प्रसाद आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 70 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें कई प्रकार की आंखों की समस्याएं पाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 6 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
प्रसाद आई हॉस्पिटल व आत्म दीप ट्रस्ट ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

रामगढ़, निज प्रतिनिधि आत्म दीप ट्रस्ट और प्रसाद आई हॉस्पिटल, थाना चौक ने सोमवार को संयुक्त रूप से ब्लॉक चौक, रामगढ़ (दीप नगर) में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में मोतियाबिंद स्क्रीनिंग, ग्लूकोमा स्क्रीनिंग, रेटिना जांच, और सामान्य नेत्र जांच जैसी विशेष सेवाएं उपलब्ध थीं। इस शिविर में 70 से अधिक मरीजों के नेत्रों की जांच की गई। जिसमें 13 मरीजों में मोतियाबिंद, 2 में डायबिटिक रेटिनोपैथी, 1 में ग्लूकोमा संदिग्ध, और 26 में रेफ्रेक्टिव एरर की समस्या पाई गई।

शेष मरीजों को विशेषज्ञ सलाह के लिए रेफर किया गया। कार्यक्रम में प्रसाद आई हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रसाद आई हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ इंद्रनाथ प्रसाद और डॉ अर्चना कुमारी के मार्गदर्शन में सहायक चिकित्सक अभिषेक रंजन, श्वेता कुमारी, नेत्र नर्स मुनिता, मरियम, मुकेश, भागीरथ ने अपनी सेवाएं प्रदान की। साथ ही आत्म दीप ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य, नकुल राम, आर. पंडित, राजेश चक्रवर्ती, अरविंद शर्मा, विश्वजीत कुमार, कुमार अभिषेक, दिपेश कुमार, रोबिन कुमार, रीता भट्टाचार्जी, अंजलि पंडा, प्रतिमा कुमारी गुप्ता, विजय कुमार सिंह, अविनाश कुमार, रवि कुमार मालाकार, इंदर कुमार, उमेश कुमार, हिमांशु विश्वकर्मा, और रवि शेखर ने उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।