Adarsh High School Meeting 15 of Grants for Development Fund Teacher Recruitment Announced आदर्श उच्च विद्यालय लइयो में शासी निकाय की बैठक, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsAdarsh High School Meeting 15 of Grants for Development Fund Teacher Recruitment Announced

आदर्श उच्च विद्यालय लइयो में शासी निकाय की बैठक

आदर्श उच्च विद्यालय लइयो में एक बैठक हुई, जिसमें मांडू विधायक निर्मल महतो की अध्यक्षता में 2024-25 के वित्तीय वर्ष में 88 प्रतिशत अनुदान में से 15 प्रतिशत विद्यालय विकास फंड में रखने का निर्णय लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 6 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
आदर्श उच्च विद्यालय लइयो में शासी निकाय की बैठक

केदला, निज प्रतिनिधि। आदर्श उच्च विद्यालय लइयो में सोमवार को शासी निकाय की एक बैठक मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त 88 प्रतिशत अनुदान राशि में से 15 प्रतिशत विद्यालय विकास फंड में रखकर शेष राशि शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों में उनके योगयता अनुसार वितरण करने का निर्णय लिया गया। वहीं विद्यालय में इतिहास के रिक्त पड़े पद पर साक्षात्कार के माध्यम से योगेश कुमार रवि का चयन किया गया है। मौके पर विधायक ने कहा कि बहुत जल्द विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराई जाएगी। ताकि विद्यालय के बच्चों को पढ़ाई में सहयोग मिले और वे विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें।

मौके पर लइयो उतरी पंचायत के मुखिया मदन महतो, जनता उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामलाल रजक, प्रधानाध्यापक जगरनाथ महतो, शिक्षक प्रदीप कुमार, लेनिन रजवार, हरेंद्र प्रताप सिहं, मीना देवी, रीना कुमारी, पूजा कुमारी, विमलेश भारती, नरेश कुमार महतो, बेबी गुप्ता, नरेश्वर महतो, गोविंद महतो, जयकिशोर महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।