प्रकाश राज ने कहा-मेरे आधे साथी बिक चुके, आधे डरते हैं
--राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चुप्पी साधने वालों पर दी प्रतिक्रिया --कहा-बेबाक विचार के कारण

नई दिल्ली, एजेंसी। वांटेड और सिंघम जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मशहूर अभिनेता प्रकाश राज अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड सितारों पर तंज कसते हुए कहा, ‘मेरे आधे साथी बिक चुके हैं और आधे डरते हैं। प्रकाश राज ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चुप्पी साधने वाले बॉलीवुड सितारों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मेरे एक दोस्त ने कहा कि मेरे पास तुम्हारी तरह ताकत नहीं है। मैंने कहा, मैं समझता हूं, लेकिन माफ नहीं कर सकता। इतिहास चुप रहने वालों को कभी माफ नहीं करेगा।
प्रकाश ने कहा कि शक्तिशाली सरकारें असहमति को दबा सकती हैं, लेकिन फिल्म निर्माताओं को ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो सोचने पर मजबूर करे और उनकी रिलीज के लिए लड़ें। यह जिद जरूरी है। करियर पर पड़ा असर इंटरव्यू के दौरान प्रकाश ने स्वीकार किया कि उनके बेबाक विचारों का करियर पर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके खुले बोलने की वजह से बॉलीवुड में उन्हें पहले जितना काम नहीं मिलता। लोग डरते हैं कि मेरे साथ काम करने से उन्हें नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘काम पूरी तरह बंद नहीं होता, लेकिन उतना नहीं मिलता जितना मिल सकता था। फिर भी, हमें अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।