बहराइच-शैक्षिक महासंघन ने मजबूती पर दिया जोर
Bahraich News - बाबागंज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण और विभिन्न भर्तियों से जुड़े...

बाबागंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लाक पदाधिकारियों की मासिक बैठक ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती,आगे आने वाले कार्यक्रमों एवं शिक्षकों की विभिन्न विभागीय समस्याओं के निस्तारण सहित अन्य विषयों पर बिन्दुवार चर्चा की गई। मासिक बैठक के आयोजन पर समीक्षा के साथ अन्य विषयों पर उपस्थिति पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। 68500 एवं 69000 सहित विभिन्न भर्तियों से नियुक्त शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश जारी करने, शिक्षक शिक्षिकाओं के लम्बित चयन वेतनमान का आदेश जारी किए जाने की मांग रखी गई। विभिन्न कार्यवाहियों में शिक्षकों का पक्ष जानते हुए निस्तारण की मांग भी उठाई।
खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की रूप रेखा बनाई गई। संरक्षक प्रदीप त्रिपाठी,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, वैभव सिंह, जीतेन्द्र शर्मा, विनोद गिरि सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।