निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रिंसिपल बीएसए ने किये निलंबित
Mathura News - जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सुनील दत्त ने छाता और बलदेव ब्लॉक का निरीक्षण किया, जहाँ अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई। छाता के एक प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया, जबकि 9 अन्य...

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सुनील दत्त द्वारा दो दिन में छाता व बलदेव ब्लॉक का निरीक्षण कर अनुपस्थित मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई की है। छाता के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। 9 प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई भी की गई है। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय धीमरी छाता में सहायक अध्यापक राकेश बैनीवाल अनुपस्थित पाए गए। इंटर्नशिप पर विद्यालय में आए डीएलएड प्रशिक्षु आकाश व माया अप्रैल माह से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। इसी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक हरिपाल सिंह व सहायक अध्यापक एक मई से अनुपस्थित चल रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक अक्सर लेट आते हैं। कई कई दिनों तक अनुपस्थित रहते हैं। दोनों विद्यालयों का स्टाफ छात्र संख्या भी नहीं बढा रहा है। इस पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलम्बित करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजावली से संबध कर दिया है। साथ ही शिक्षक का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।