बहराइच-बिजली गिरने-डबूने से मौत पर मिली सहायता राशि
Bahraich News - नानपारा में सरयू नदी में डूबने से दो बच्चों और आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। मृतकों में 6 वर्षीय...

नानपारा संवाददाता। सरयू नदी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत व आकाशीय बिजली से एक बच्चे की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन ने मृतक आश्रित को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता उसके खाते में ऑनलाइन से उपलब्ध करा दी है। तहसील नानपारा के ग्राम सरैया के सरयू नदी पर करते समय गड्ढे में चले जाने से मनोज (6), अनुज(9) पुत्र तालुकदार दो बच्चों की मृत्यु हो गई थी उपकी माता चांदनी को उसके खाते में आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दी गई। थाना खैरीघाट के पिपरिया में पण्डितपुरवा में विमल कुमार पुत्र राम सहारे 7 वर्ष पुत्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी।
बच्चे की माता किरन देवी को मृतक आश्रित परिजनों को राहत सहायता उसके खाते में भेज दी गई। एसडीएम नानपारा लाल धर सिंह यादव ने बताया बीते दिवस तीनो बच्चो की मौत हुई। देवी आपदा में हुई मौत के बाद मृतक आश्रित को 4-4 लाख की राहत सहायता ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।