Polycab India Stock declared 35 rupees per share dividend stock skyrocket 4 percent jump ₹35 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान, वायर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, रॉकेट बना भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Polycab India Stock declared 35 rupees per share dividend stock skyrocket 4 percent jump

₹35 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान, वायर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, रॉकेट बना भाव

पॉलीकैब इंडिया ने छह सालों में अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है। हालांकि, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
₹35 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान, वायर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, रॉकेट बना भाव

Polycab India Stock: पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4% से अधिक चढ़कर 6078 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार, 6 मई को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 35 रुपये डिविडेंड की घोषणा की। पॉलीकैब इंडिया ने छह सालों में अधिक डिविडेंड देने का ऐलान किया है। हालांकि, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं हुआ है। यदि वार्षिक आम बैठक में सदस्यों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो वार्षिक आम बैठक की डेट से 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

क्या है डिटेल

कंपनी ने आज जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे भी घोषित किए। इस घोषणा के बाद शेयर में दिन के उच्चतम स्तर पर उछाल आया है। पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में इसका रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹6,985.7 करोड़ हो गया। पॉलीकैब का EBITDA पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 34.7% बढ़कर ₹1,025.7 करोड़ हो गया। मार्जिन पिछले साल की तुलना में 110 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 14.7% हो गया। मजबूत टॉपलाइन ग्रोथ की बदौलत शुद्ध लाभ साल-दर-साल 35% बढ़कर ₹727 करोड़ हो गया।

ये भी पढ़ें:₹55 के नीचे आ गया यह एनर्जी शेयर, अब एक्सपर्ट भी दे रहे दूर रहने की सलाह
ये भी पढ़ें:भारत-पाक टेंशन के बीच मूडीज का बिगड़ा मूड, अब भारत की GDP रफ्तार पर कही बड़ी बात

कंपनी का कारोबार

बता दें कि पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी वायर और केबल निर्माता कंपनी है। कंपनी का कारोबार पूरे भारत में 23 विनिर्माण सुविधाओं, 15 से अधिक दफ्तरों और 25 से अधिक गोदामों के जरिए फैला हुआ है। पॉलीकैब इंडिया का एक साल का बीटा 1.1 है, जो इस अवधि के दौरान उच्च अस्थिरता को दर्शाता है। पॉलीकैब इंडिया के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन की तुलना में अधिक पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन 150 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से कम पर हैं। FMEG स्टॉक चार्ट पर न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड, इसका RSI 65.8 पर दर्शाता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।