श्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी पर अधिकारियों को फटकारा
हरिद्वार, संवाददाता। श्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी पर अधिकारियों को फटकाराश्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी पर अधिकारियों को फटकाराश्रमिकों के अधिकारों

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने सीसीआर टावर स्थित सभागार में हरिद्वार जिले के सभी नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए श्रमिकों के अधिकारों की अनदेखी न करने की चेतावनी दी। मकवाना ने कहा कि श्रमिकों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करना होगा। मंगलवार को हुई बैठक में श्रमिकों ने अपनी समस्याएं उठाईं, जिनमें मृतक आश्रितों की नियुक्ति, आवास भत्ता, आवासों का मालिकाना अधिकार, पर्यावरण मित्रों के प्रमोशन, बीमा, आउटसोर्स कर्मचारियों का ईपीएफ और ईएसआई की नियमित कटौती, संविदा कर्मचारियों के आश्रितों को स्थाई नौकरी का मुद्दा उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।