स्थगित हो सकती है सीयूईटी-यूजी परीक्षा
शब्द : 107 ------------------ -नई तारीखों का एलान जल्द नई दिल्ली, एजेंसी

शब्द : 107 ------------------ -नई तारीखों का एलान जल्द नई दिल्ली, एजेंसी संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी की 8 मई को होने वाली परीक्षा के स्थगित होने की संभावना है। नई तारीखों का एलान जल्द किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार परीक्षा 8 मई को होनी थी लेकिन अभी तक परीक्षा एजेंसी ने विषयवार परीक्षा कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी हाल ही में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी कराकर निपटी है जिस पर बीते साल कई सवाल खड़े हुए थे। ऐसे में 8 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित की जा सकती है और नई तारीख का आधिकारिक एलान जल्द किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।