Paytm का घाटा पहले से हुआ कम, 16% घटकर 1912 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 540 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में डिजिटल पेमेंट कंपनी को 550 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

पेटीएम पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस सालाना आधार पर घटा है। डिजिटल पेमेंट कंपनी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 540 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 550 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पेटीएम के वित्तीय नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद आए हैं। इससे पहले, मंगलवार को कंपनी के शेयर करीब 6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 815.30 रुपये पर बंद हुए हैं।
दिसंबर तिमाही में हुआ था 208 करोड़ रुपये का घाटा
हालांकि, दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले मार्च 2025 तिमाही में पेटीएम की कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का घाटा बढ़ा है। वन-टाइम एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन कॉस्ट की वजह से पेटीएम का घाटा बढ़ा है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी को 208 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने तिमाही के दौरान 21 करोड़ रुपये के स्टॉक ऑप्शंस छोड़ दिए हैं और वन-टाइम एक्सपेंस 492 करोड़ रुपये का रहा है।
कंपनी के रेवेन्यू में 16% की गिरावट
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में पेटीएम के मालिकाना हक वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 16 पर्सेंट घटकर 1912 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2267 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 5 पर्सेंट बढ़ा है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1828 करोड़ रुपये था। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 31 पर्सेंट घटकर 6900 करोड़ रुपये रहा है, जो कि इससे पहले के वित्त वर्ष के दौरान 9978 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसका फाइनेंशियल सर्विसेज रेवेन्यू तिमाही आधार पर 9 पर्सेंट बढ़कर 545 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही के दौरान मर्चेंट लोन डिस्ट्रीब्यूशन बढ़कर 4315 करोड़ रुपये रहा है।