Trump 100 percent tariffs how much Indian cinema industries impacted stock crash ट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान से इन भारतीय कंनियों के शेयर हुए क्रैश, सहमे निवेशक, मंदी का डर!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trump 100 percent tariffs how much Indian cinema industries impacted stock crash

ट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान से इन भारतीय कंनियों के शेयर हुए क्रैश, सहमे निवेशक, मंदी का डर!

100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से भारतीय फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कारोबार पर असर पड़ेगा और इससे उनकी टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान से इन भारतीय कंनियों के शेयर हुए क्रैश, सहमे निवेशक, मंदी का डर!

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब देश के बाहर बनी फिल्म (मूवी) पर 100 प्रतिशत का शुल्क लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर रविवार रात को एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय को “हमारे देश में आने वाली विदेशी जमीन में बनी किसी भी फिल्म पर 100 प्रतिशत का शुल्क लगाने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने लिखा, “अमेरिका में फिल्म उद्योग बहुत तेजी से मर रहा है।” उन्होंने कहा कि अन्य देश “फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर करने के लिए सभी प्रकार के प्रोत्साहन दे रहे हैं।” ट्रंप के इस फैसले का असर भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज पर भी पड़ेगा।

भारत में फिल्म निर्माताओं का कहना है कि विदेश में निर्मित और अमेरिका में दिखाई जाने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा से भारतीय फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कारोबार पर असर पड़ेगा और इससे उनकी टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों के एक वर्ग के अनुसार, इससे अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली भारतीय फिल्मों के दर्शकों की संख्या पर असर पड़ने की आशंका है। इसका असर आज मंगलवार को एंटरटेनमेंट से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा है।

इन शेयरों में गिरावट

एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को 6% तक टूट गए और 66.95 रुपये पर आ गए। वहीं, अजय देवगन की निवेश वाली कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर आज 4% तक टूटकर 186.15 रुपये पर आ गए। बावेजा स्टूडियोज़ लिमिटेड के शेयर में आज मामूली तेजी देखी गई और यह 47.50 रुपये पर आ गया था। सारेगामा इंडिया के शेयर आज 2% तक टूटकर 534.25 रुपये पर आ गए थे। प्राइम फोकस लिमिटेड के शेयर आज 10% तक टूट गए और 98.90 रुपये के भाव पर आ गए थे। वहीं, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के शेयर 3% तक टूटकर 930.25 रुपये पर आ गए थे। टिप्स म्यूजिक के शेयर में आज 4% तक की गिरावट थी और यह शेयर 623 रुपये पर आ गया था।

ये भी पढ़ें:टेंशन के बीच अब चीन का बड़ा ऐलान, भारत पर लगाया टैरिफ, इन स्टॉक्स पर पड़ेगा असर!
ये भी पढ़ें:सेबी ने इस कंपनी को किया शेयर बाजार से बैन, 2 साल पहले आया था IPO, ₹88 आया भाव

इंडस्ट्रीज ने जताई चिंता

‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष शिबाशीष सरकार, फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और प्रदर्शक-वितरक अक्षय राठी ने ट्रंप की घोषणा पर चिंता जताई है। सरकार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगा, क्योंकि पिछले 30 से 45 दिन में जिस भी तरह के ‘टैरिफ’ की घोषणा की गई है, वह विभिन्न बदलावों और चर्चाओं से गुजर रहा है। लेकिन अगर इसे लागू किया जाता है तो मेरा अनुमान है कि इसका पहला प्रभाव अमेरिकी बाजार में हमारी फिल्मों के थिएटर कारोबार पर पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती हैं।

सरकार ने कहा, ‘‘यदि यह शुल्क लागू किया जाता है, तो प्रदर्शक टिकट की कीमतें बढ़ा देंगे और उपभोक्ताओं के लिए इसे महंगा बना देंगे। इस कारण दर्शकों की संख्या में भी भारी गिरावट आएगी। किसी भी तरह से, थिएटर के दृष्टिकोण से निर्माता के हिस्से पर प्रभाव पड़ेगा।’’ इधर, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने अग्निहोत्री ने सरकार से सहमति जताते हुए कहा कि अगर यह शुल्क लागू हो गया तो अमेरिका में भारतीय फिल्मों के टिकटों के दाम बढ़ जाएंगे।

(भाषा इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।