मैनोली में पानी के लिए ग्रामीणों ने शुरू किया क्रमिक अनशन
ग्राम सभा मैनोली के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जन मिलन केंद्र में क्रमिक अनशन शुरू किया है। इससे पहले उन्होंने जल संस्थान कार्यालय में धरना दिया था। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पेयजल आपूर्ति...
ब्लॉक के ग्राम सभा मैनोली के ग्रामीणों ने पानी को लेकर गांव के जन मिलन केंद्र में मंगलवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया था। पहले दिन क्रमिक अनशन में शंभू दत्त उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, नवीन मैनाली, नवीन उपाध्याय बैठे। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पेयजल आपूर्ति नहीं नहीं होगी क्रमिक अनशन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में तीन साल पहले पाइप लाइन बिछ गई है।
विभाग की ओर से बनाई गई टंकी में पानी भी आ रहा है। बावजूद इसके विभाग डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों को हर घर नल हर घर जल से नहीं जोड़ रहा है। विभाग की लापरवाही से ग्रामीण पानी से वंचित हैं। छह मई से ग्रामीण पानी नहीं आने पर गांव के जन मिलन केंद्र में धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। विरोध प्रदर्शन में दयाल चंद्र, तारा दत्त, लीलाधर, बाल दत्त, रमेश चंद्र, गंगा देवी, पुष्पा, गीता देवी, कमला, दीपा, खीमानंद, लीला देवी, गिरीश चंद्र, गोपाल दत्त, दीपा देवी, हंसी देवी, कैलाश चंद्र, नवीन उपाध्याय, पार्वती देवी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।