Clash Leads to Road Blockade Four Injured in Sohanaria Market Protest कटेया में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में चार जख्मी, सड़क किया जाम, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsClash Leads to Road Blockade Four Injured in Sohanaria Market Protest

कटेया में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में चार जख्मी, सड़क किया जाम

सोहनरिया बाजार में मंगलवार को दो पक्षों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए। इसके बाद एक पक्ष ने भोरे-कटेया मुख्य पथ को जाम कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया और दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 6 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
कटेया में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में चार जख्मी, सड़क किया जाम

एक पक्ष के लोगों ने भोरे-कटेया मुख्य पथ को जाम कर किया प्रदर्शन तीन घंटे तक रहा सड़क जाम, एसडीपीओ व बीडीओ मौके पर पहुंचे फोटो नंबर 121 कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहनरिया बाजार में मंगलवार की दोपहर में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर एक पक्ष ने भोरे - कटेया मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन भी किया। करीब तीन घंटे तक जाम किया गया। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की दोपहर भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव के सुनील कुमार राय के ट्रैक्टर चालक ललन राम कटेया थाने के सोहनरिया बाजार में उनके नव निर्मित मकान में गेट, ग्रिल लगवाने के लिए ट्रैक्टर से लेकर आये थे।

इसी बीच सोहनरिया निवासी राम धनी वर्मा से विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से ललन राम एवं मुकेश ठाकुर जख्मी हो गए और दूसरे पक्ष से राम धनी वर्मा एवं मुन्ना वर्मा जख्मी हो गए। इसके बाद रामधनी वर्मा के पक्ष के लोगों ने भोरे- कटेया मुख्य पथ को सोहनरिया बाजार के समीप जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ आनंद मोहन गुप्ता,प्रखंड विकास पदाधिकारी कटेया अर्चना कुमारी एवं कटेया थाना अध्यक्ष रजनीश प्रकाश पांडेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटवाया। इस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया गया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।