Illegal Constructions Demolished Near Drain in South Delhi DDA Takes Action तैमूर नगर नाले के पास दूसरे दिन भी अतिक्रमण ढहाया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIllegal Constructions Demolished Near Drain in South Delhi DDA Takes Action

तैमूर नगर नाले के पास दूसरे दिन भी अतिक्रमण ढहाया

दक्षिणी दिल्ली के तैमूर नगर में नाले के पास बने अवैध मकानों के खिलाफ डीडीए, पुलिस और नगर निगम ने कार्रवाई की। तीन मकानों को ध्वस्त किया गया। निवासियों ने मुआवजे की मांग की है। डीडीए नाले की सफाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
तैमूर नगर नाले के पास दूसरे दिन भी अतिक्रमण ढहाया

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के तैमूर नगर गांव के पास स्थित नाले के पास बने अवैध मकानों के खिलाफ मंगलवार को भी कार्रवाई हुई। डीडीए ने दिल्ली पुलिस और नगर निगम की टीमों के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाया। सुबह 10:30 बजे के करीब डीडीए के अधिकारी बुलडोजर के साथ तैमूर नगर नाले पर पहुंचे और नाले के नौ मीटर के दायरे में बने अवैध ढांचे के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। शाम चार बजे तक विभागों की कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को अवैध रूप से नाले के करीब बनाए गए तीन मकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं, ध्वस्त किए गए मकानों के निवासियों ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर चर्चा की।

कपासिया मोहल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी दो मांगें हैं। हमें, हमारे निवास स्थान पर बने मकानों को तोड़ने के एवज में अतिरिक्त मुआवजा प्रदान किया जाए और हमें दूसरे स्थान पर प्लॉट मुहैया कराया जाए। इसे लेकर हम दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। नाले को लेकर बनेगी रिपोर्ट इस कार्रवाई के बाद अब डीडीए और नगर निगम प्रशासन इस कार्रवाई की अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद नाले से गाद निकालने और इसके आसपास के क्षेत्र में एकत्र कूड़े को हटाने के लिए एक समय तय किया जाएगा। उस समय अवधि में नाले की सफाई का कार्य होगा। इसके अतिरिक्त डीडीए नाले के प्रवाह को बिना अवरोध के मानसून में बहने के लिए उसका विस्तार सुनिश्चित करेगा। मानसून से पहले साफ होगा नाला निगम अधिकारियों ने बताया कि नाले के आसपास बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई डीडीए के नेतृत्व में हुई। इसमें निगम की टीमें भी शामिल रहीं। अब नाले की सफाई का कार्य और भी बेहतर तरीके से पूरा हो सकेगा। इसके लिए कई मशीनों के सहयोग से नाले की गाद निकाली जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि मानसून से पहले इस नाले की सफाई हो जाए। वहीं, डीडीए अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ उल्लंघनकर्ताओं को पहले ही नोटिस दे दिए गए थे। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के तहत कार्रवाई की गई है। अब नाले के विस्तार करने का कार्य शुरू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।