सपा सांसद सुमन मंगलवार को पहुंचेंगे दिउरईया
Agra News - पटियाली के गांव दिउरईया में किसान नेता कुलदीप बघेल के घर चोरी की घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच संघर्ष हुआ। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और राजनीतिक दलों ने संज्ञान लिया। सपा...

पटियाली के गांव दिउरईया में किसान नेता के घर चोरी की घटना के बाद हुई ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई मारपीट और पथराव, हल्के बल प्रयोग की घटना की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। सोशल नेटवार्किंग पर वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक दलों ने भी इसका संज्ञान लिया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के चर्चित सांसद रामजीलाल सुमन व एटा सांसद देवेश शाक्य समेत 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल नामित किया। यह प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पटियाली पहुंचेगा। पटियाली के गांव दिउरईया में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष के बाद पीड़ित परिवार व किसान नेता कुलदीप बघेल से मिलने सपा का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को गांव में जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दिउरईया में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए सपा नेताओं के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को निर्देश दिए हैं। जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि किसान नेता कुलदीप बघेल के घर में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस को जब चोरी की वारदात की जानकारी दी तो पीड़ित परिवार व किसान नेता को पीटा गया। सपा के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, सांसद रामजीलाल सुमन, एटा के सांसद देवेश शाक्य, पटियाली की विधायक नादिरा सुल्तान, पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, पूर्व विधायक जीनत खान, आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी, प्रदेश सचिव प्रवेंद्र राणा, राजू बघेल व सपा के पटियाली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मुनेंद्र शाक्य पीड़ित परिवार से मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।