Mobile Theft at Hospital Family Loses Three Phones During Child s Treatment बच्चे का इलाज कराने आये परिजनों के तीन मोबाइल उड़ाये, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMobile Theft at Hospital Family Loses Three Phones During Child s Treatment

बच्चे का इलाज कराने आये परिजनों के तीन मोबाइल उड़ाये

मुजफ्फरपुर में एक बच्चे का इलाज कराने गए परिजनों के तीन मोबाइल चोरी हो गए। यह घटना 5 मई को हुई, जब परिवार के सदस्य केजरीवाल अस्पताल में थे। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल चुराते हुए देखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे का इलाज कराने आये परिजनों के तीन मोबाइल उड़ाये

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बच्चे का इलाज कराने गए परिजन के तीन मोबाइल चोरी कर लिये गये। घटना पांच मई की शाम करीब सवा सात बजे की है। इस संबंध में सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर के रहनेवाले अंकित रंजन ने ब्रह्मपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें पुलिस को बताया है कि मेरा लड़का बीते 23 अप्रैल से केजरीवाल अस्पताल के हॉल एक में भर्ती है। उसी अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर हमलोग रहते हैं। उसी रूम से उनका, उनकी मां और बहन का मोबाइल गायब हो गया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि घटना सामने आने के बाद जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसमें एक संदिग्ध दिखा है।

जो कुछ देर रेकी करने के बाद रूम में घुसकर मोबाइल लेकर भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने दावा किया है कि उसी संदिग्ध ने उनका तीनो मोबाइल लिया है। इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष कुमार मुखिया ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।