Heavy Traffic Jam at Durga Temple on Mondays and Fridays Disrupts Local Commuters चिलचिलाती धूप में छह घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन व राहगीर , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsHeavy Traffic Jam at Durga Temple on Mondays and Fridays Disrupts Local Commuters

चिलचिलाती धूप में छह घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन व राहगीर

सोमवार और शुक्रवार को थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ने से भीषण जाम की स्थिति बनी। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाम में कई स्कूल बसें और एंबुलेंस फंसी रहीं। श्रद्धालुओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 5 May 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती धूप में छह घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन व राहगीर

सोमवार और शुक्रवार को दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए उमड़ती है भारी भीड़ जाम में कई स्कूल बसें, एंबुलेंस और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी फंसे थावे। एक संवाददाता गर्मी व धूप में थावे में सोमवार की सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 के इस प्रमुख मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जिससे हजारों राहगीर, श्रद्धालु और स्थानीय लोग घंटों तक फंसे रहे। भीषण गर्मी और धूप के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जाम की स्थिति देर शाम तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी।

सड़क पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी बनी रही। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालु निजी चारपहिया व दोपहिया वाहनों से आए थे। जिससे मंदिर परिसर और उसके आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव अचानक बढ़ गया। बस पड़ाव से लेकर टोल प्लाजा और बाईपास तक गाड़ियां रेंगती रहीं। स्थिति यह रही कि जाम के कारण कई स्कूल बसें, एंबुलेंस और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी फंस गए। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवानों ने किसी तरह जाम को समाप्त कराया। दो दिन ट्रैफिक पुलिस की विशेष व्यवस्था हो जाम की सबसे बड़ी वजह बस पड़ाव क्षेत्र में तीन प्रमुख सड़कों का मिलन बिंदु होना बताया जा रहा है। ऐसे में जब श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और कोई वैकल्पिक ट्रैफिक रूट नहीं होता। जिससे स्थिति भयावह हो जाती है। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि यह समस्या हर सोमवार और शुक्रवार को रहती है। दुकानदार कुंज बिहारी प्रसाद ने कहा कि हर सप्ताह जाम लगता है। इससे ग्राहक दुकान तक पहुंच ही नहीं पाते। व्यापार चौपट हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सोमवार और शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाए या वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए, ताकि बस पड़ाव क्षेत्र की यह नियमित समस्या स्थायी रूप से हल हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।