Double Decker Bus Stranded on Railway Tracks Major Traffic Disruption Averted अमेठी-रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी डबल डेकर बस, यातायात हुआ प्रभावित, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsDouble Decker Bus Stranded on Railway Tracks Major Traffic Disruption Averted

अमेठी-रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी डबल डेकर बस, यातायात हुआ प्रभावित

Gauriganj News - जगदीशपुर में लखनऊ-सुलतानपुर रेल मार्ग पर एक डबल डेकर बस रेलवे ट्रैक पर फंस गई। बस का ग्राउंड क्लीयरेंस कम होने के कारण यह घटना हुई, जिससे ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजMon, 5 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी डबल डेकर बस, यातायात हुआ प्रभावित

जगदीशपुर। लखनऊ-सुलतानपुर रेल मार्ग पर रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक पर फंस गई। बस का ग्राउंड क्लीयरेंस कम होने और ट्रैक की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते बस ट्रैक पर रगड़ खाकर बीच में ही खड़ी हो गई। जिससे लगभग ढाई घंटे तक सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि समय पर मिली सूचना और सतर्क कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। बस राजस्थान से गोरखपुर जा रही थी। जिसमें दर्जनों यात्री सवार थे। घटना के बाद रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

वहीं गेटमैन पिंटू तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने तुरंत क्रेन मंगवाकर राहत कार्य शुरू किया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस को ट्रैक से हटाया गया। इस दौरान निहालगढ़ स्टेशन के लाइन नंबर चार पर एक डाउन मालगाड़ी को लगभग 15 मिनट तक रोका गया। स्टेशन मास्टर बत्तीलाल मीना ने बताया कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए मालगाड़ी को रोका गया और बस हटने के बाद रवाना किया गया। किसी भी पैसेंजर ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है और चालक पर केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।