Devotees Celebrate Maa Baglamukhi Peetambara Jayanti with Grand Rituals and Offerings इटावा में श्रद्धाभाव से मनाई मां पीतांबरा बगलामुखी की जयंती, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDevotees Celebrate Maa Baglamukhi Peetambara Jayanti with Grand Rituals and Offerings

इटावा में श्रद्धाभाव से मनाई मां पीतांबरा बगलामुखी की जयंती

Etawah-auraiya News - मां बगलामुखी पीतांबरा जयंती श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाई। मूर्ति का चरणाभिषेक, पूजा अर्चना और भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वन क्षेत्राधिकारी द्वारा आरती से हुई। आयोजकों ने मां की...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 5 May 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में श्रद्धाभाव से मनाई मां पीतांबरा बगलामुखी की जयंती

मां बगलामुखी पीतांबरा जयंती श्रद्धालुओं ने मां बगलामुखी पीतांबरा की मूर्ति का चरणाभिषेक करके धूमधाम तथा श्रद्धाभाव से मनाई गई। पूजा अर्चना के साथ भंडारा प्रसाद वितरण किया। मां पीतांबरा कल्याण समिति द्वारा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार से माता की आरती कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि उपासना से मनुष्य की दुर्लभ से दुर्लभ इच्छाओं की पूर्ति होती है। आयोजक पूर्व प्रधानाध्यापक जगदीश यादव ने कहा कि संतों की संगत से मनुष्य को ज्ञान की प्राप्ति होती है। पूर्व सभासद गोविंद यादव ने कहा कि मां बगलामुखी की आराधना करने से शक्ति प्राप्त होती है। कार्यक्रम को उप वन रेंज अधिकारी भानू यादव, जिला पंचायत के वरिष्ठ लिपिक सतीश तिवारी, अजय यादव, कृष्ण कांत शर्मा आदि ने माता पीतांबरा की महिमा का वर्णन किया।

मुख्य यजमान गोविंद यादव सहित अन्य श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां बगलामुखी पीतांबरा की मूर्ति का चरणाभिषेक किया। सामूहिक आरती के साथ भजन कीर्तन किया गया, शिवदत्त शर्मा, युधिष्ठिर यादव, कल्लू शुक्ला, मोनू शर्मा, शिवम् तिवारी, रिहान खां, रमेश तिवारी आदि ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।