Jan Suraj Party Launches Campaign Against Irregularities in Caste Census and Land Survey 11 मई से जनसुराज पार्टी शुरू करेगी हस्ताक्षर अभियान, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsJan Suraj Party Launches Campaign Against Irregularities in Caste Census and Land Survey

11 मई से जनसुराज पार्टी शुरू करेगी हस्ताक्षर अभियान

फोटो- 50 प्रेस वार्ता करते जन सुराज के जिलाध्यक्ष राधारमण मिश्रा व अन्यणना और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे। उक्त बातें पार्टी के गोपालगंज जिलाध्यक्ष राधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 5 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
11 मई से जनसुराज पार्टी शुरू करेगी हस्ताक्षर अभियान

गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन सुराज पार्टी जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे। उक्त बातें पार्टी के गोपालगंज जिलाध्यक्ष राधा रमन मिश्रा सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान काहा। कहा कि जन सुराज के कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जाकर 2 महीनों में इन तीन विषयों पर एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे। इस अभियान की शुरुआत प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री के गांव कल्याण बिगहा से करेंगे। जिला सचिव सह जिला डिजिटल मीडिया प्रभारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 22 नवंबर 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी।

लेकिन सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुई। जन सुराज जातीय जनगणना रिपोर्ट में किए गए वादों और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ सरकार से जवाब मांग रहा है। हम करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाएंगे और इससे भी बात नहीं बनी तो चुनाव से पहले विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान गोपालगंज विधानसभा चुनाव प्रभारी फुलेश्वर कानू भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।