मोदी इस गलतफहमी में मत रहना, युवक का जागा पाकिस्तान प्रेम, फेसबुक पर पोस्ट किया धमकी भरा वीडियो
बरेली के एक युवक ने फेसबुक पर धमकी भरा वीडियो शेयर किया है। जिसमें पाकिस्तान प्रेम दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी गई है। उधर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यूपी के बरेली के एक युवक ने पहलगाम हमले के बाद फेसबुक पर धमकी भरा वीडियो शेयर किया है। जिसमें उसने पाकिस्तान प्रेम दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी गई है। उधर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्टिव हो गई है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, इस वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों ने भी नाराजगी जताई है।
ये मामला भोजीपुरा क्षेत्र का है। जहां धौराटांडा के रहने वाले एक समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया। 35 सेकंड के इस वीडियो में पाकितानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में कहा जा रहा है, "लगता है आपने दुनिया की तारीख पढ़ी नहीं, याद रखना हम तुम्हारा मुकाबला करेंगे और करके दिखाएंगे। यहां मौत से कोई नहीं डरता। अगर आपने इस गलतफहमी में ये समझा कि मैं पाकिस्तान के ऊपर कोई एक्शन लेकर अपने हिंदू बेस को ऊपर ले आउंगा तो मोदी इस गलतफहमी में मत रहना।"
किसी ने इस क्लीप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठन केर हिमांशु पटेल ने पुलिस के आला अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट करके कार्रवाई की मांग की। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें एक शख्स द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों का वीडियो पोस्ट करने की जानकारी हुई। वीडियो की जांच करने पर मोहम्मद इरशाद का नाम सामने आया है। फिलहाल सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत करके मामले की जांच की जा रही है।
सोनभद्र की महिला शिक्षिका का विवादास्पद फेसबुक पोस्ट
इससे पहले सोनभद्र की एक महिला शिक्षिका ने फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट किया था। जिस पर एक्शन लेते हुए बीएसए ने उसे सस्पेंड कर दिया। दरअसल महिला ने फेसबुक के एक पोस्ट में लिखा था कि मुसलमान हमेशा से वफादार रहे हैं, जबकि संघी ही गद्दार रहे हैं। शिक्षिका का ये पोस्ट वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई थी।