सीडीओ ने कृषि विज्ञान केंद्र का किया निरीक्षण
Kausambi News - मुख्य विकास अधिकारी अजित कुमार श्रीवास्तव और उपायुक्त एन.आर.एल.एम. ने कृषि विज्ञान केंद्र कौशाम्बी का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों ने कृषि कार्यों की जानकारी दी। पिछले माह पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में...
मुख्य विकास अधिकारी अजित कुमार श्रीवास्तव व उपायुक्त एन.आर.एल.एम. ने सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र कौशाम्बी का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने उन्हें कृषि संबंधी किये जा रहे कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। गृह विज्ञान के बाबत बताया गया कि पिछले माह 15 दिवसीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अन्तर्गत आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व ग्रामीण महिलाओ को स्वास्थ एवं पोषण पर प्रशिक्षण, जागरूकता व रैली निकलवाई गई है। ग्रामीण महिलाओ एवं स्कूल ड्राप आउट किशोरियों हेतु अग्रिम प्रस्तावित 21 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई का व्यवसायिक प्रशिक्षण कराया जायेगा। मृदा विज्ञान विभाग अन्तर्गत किए गए परीक्षण के बावत जानकारी दी गई।
सीडीओ ने निरीक्षण के बाद कृषि, उद्यान, बागवानी, मुर्गी पालन समेत विभिन्न विषयों पर लोगों को समय-समय पर जागरूक करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय कृषि विज्ञान के सभी विषय विशेषज्ञ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।