मुझसे शादी करोगी 2: क्या कार्तिक और वरुण करेंगे लीड रोल? सीक्वल को लेकर पता चली यह जरूरी बात
Mujhse Shaadi Karogi 2: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में क्या ‘मुझसे शादी करोगी 2’ भी शामिल है? क्या वह वरुण धवन के साथ नजर आने वाले हैं।

साल 2004 में आई सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' इन दिनों चर्चा में है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सीक्वल का नाम 'मुझसे शादी करोगी 2' सोचा गया है और गॉसिप्स है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन और लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में वरुण धवन के भी होने की खबर है।
ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार!
फिल्म का पहला पार्ट साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था और दूसरा पार्ट भी वही प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है लेकिन वरुण और कार्तिक के नाम पर चर्चा गर्म है ऐसा दावा किया जा रहा था। अब HT ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि कार्तिक के साथ 'मुझसे शादी करोगी 2' बनाए जाने की बातें महज अफवाह हैं।
मुझसे शादी करोगी 2 के सीक्वल स्टार्स
रिपोर्ट के मुताबिक, "मुझसे शादी करोगी 2 के लिए कार्तिक आर्यन से बात चल रही है यह झूठ है। वह अभी अपने वर्तमान प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं और इसके बाद भी उनके पास कतार में कई फिल्में हैं, जिन्हें वो पहले पूरा करना चाहते हैं।" बॉलीवुड की हिट मशीन कार्तिक आर्यन अप्रैल और मई में श्रीलीला के साथ अपनी अगली फिल्म में बिजी रहेंगे, जिसका लुक ऑलरेडी इंटरनेट पर वायरल है।
क्यों नहीं करना चाहते मल्टी हीरो फिल्म?
कार्तिक आर्यन के जहां तक MSK 2 करने का सवाल है तो उनसे जुड़े सूत्र ने बताया, "कार्तिक अभी सोलो फिल्में करने में दिलचस्पी ले रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी ग्रोथ और स्पेस बनाने का अभी यही रास्ता ठीक है कि वह खुद अपना रास्ता तैयार करें। बात यह नहीं है कि वह मल्टी-हीरो फिल्में नहीं करना चाहते हैं, लेकिन बात यह है कि उन्हें अपने विजन पर काफी भरोसा है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।