डायरेक्टर कबीर खान और मिनी माथुर का मुंबई का ये घर पहाड़ों के घरों की याद दिला रहा है। फैंसी आइटम से दूर घर में दिखेगी खूबसूरत चीज़ें। सलमान खान की पेंटिग भी है खास।
डायरेक्टर कबीर खान के मुंबई वाले घर में ये पहाड़ी घरों के स्टाइल का किचन मिलेगा, जो फैंसी नहीं बल्कि बेहद साधारण है। डायरेक्टर के इस घर की तारीफ यूट्यूब यूजर्स ने भी की है। यूजर्स ने इस घर को बेस्ट बताया।
कबीर खान के घर के किचन की सबसे अच्छी खासियत यही हिस्सा है। किचन के बीच में ये बड़ी सी खिड़की है जिसकी दूसरी तरफ लिविंग रूम है। ये घर का सबसे खास खूबसूरत हिस्सा है। शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है।
कबीर खान और मिनी माथुर ने अपने घर के डाइनिंग एरिया को बेहद साधारण तरीके से सजाया है। यहां कोई फैंसी आइटम नहीं बल्कि आम घरों में नजर आने वाले कुर्सी टेबल और सूरजमुखी के फूल हैं जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर्स-डायरेक्टर के घर अक्सर फेंसी चीज़ें नजर आती हैं। लेकिन कबीर खान और मिनी माथुर का ये घर छोटी-छोटी खूबसूरत चीज़ों से भरा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स इस घर को बेस्ट सेलेब्रिटी हाउस बता रहे हैं।
कबीर खान के इस घर में सलमान खान की बनाई ये खूबसूरत पेंटिंग भी नजर आ रही हैं। एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी ने बजरंगी भाईजान में साथ काम किया था जो ब्लॉकबस्टर थी।
कबीर और मिनी माथुर के पास सबसे खूबसूरत टैरेस गार्डन है जहां अक्सर दोनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठ कर शाम की चाय का समय एन्जॉय करते हैं।
कबीर खान के टैरेस गार्डन में एक ये हिस्सा भी है जहां खाने की टेबल का बंदोबस्त है। यहीं पर अक्सर परिवार और दोस्त लोग एक साथ समय बिताते हैं, खाना एन्जॉय करते हैं। मिनी माथुर ने अपने टैरेस गार्डन पर ही फराह खान को अपने हाथ से बनाई चाट और मटन कबाब बनाकर खिलाए।