नाचने को लेकर बाराती-घराती में मारपीट, कई घायल
Gangapar News - सिकंदरा। द्वारचार के समय डीजे पर डांस करने को लेकर घराती बाराती में जमकर मारपीट

द्वारचार के समय डीजे पर डांस करने को लेकर घराती बाराती में जमकर मारपीट हुई। जिसमें पड़ोस के घर में घुसकर कई लोगों को बारातियों ने जमकर पीट दिया। मिली जानकारी के अनुसार पतुलकी गांव निवासी राम किशुन सोनकर के यहां रविवार को ककरा कोटवा हनुमानगंज से बारात आई थी। द्वाराचार के समय डीजे पर डांस को लेकर घराती और बाराती में गाली गलौज के बाद मारपीट होने लगी। इतने में घराती के कुछ लोग पड़ोसी यासीन के घर में पीछे से घुसकर आगे की तरफ निकल गए। इतना देख बारातियों ने सोचा की मारपीट करने वाले लोग इसी घर में घुसे हैं।
घर के लोगों ने बारातियों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वह सब नहीं माने और मोहम्मद यासीन के घर में रखे सामान में तोड़फोड़ करने लगे। गृहस्वामी के मना करने पर बाराती उग्र हो गए और अफसाना बेगम, आसमा बेगम, सानिया बानो, सिमरन बानो, मोहम्मद यासीन को लाठी डंडे से पीटने लगे। यह सब देख लड़की का पिता राम किशुन बीच बचाव करने आया तो उसे भी बारातियों ने जमकर पीट दिया। उक्त मारपीट में सभी को गंभीर चोटें आई। जिसकी तहरीर मोहम्मद यासीन के घर वालों ने दी। तहरीर मिलते ही सिकंदरा चौकी इंचार्ज शिव प्रसाद वर्मा ने मौके से मारपीट करने वाले चार युवकों को पकड़ कर थाने ले आए। वहीं चौकी इंचार्ज सिकंदरा शिव प्रसाद वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले चार युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।