डॉ ब्रजभूषण को मिला डॉ राजनारायण राय स्मृति साहित्य सेवा सम्मान
मुजफ्फरपुर में पांचवे डॉ राजनारायण राय स्मृति साहित्य सेवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। डॉ सतीश कुमार साथी ने अपने गुरु की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ ब्रजभूषण मिश्र को सम्मानित किया गया और 11...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के मिठनपुरा में रविवार को पांचवें डॉ राजनारायण राय स्मृति साहित्य सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपने गुरु की स्मृति में डॉ सतीश कुमार साथी हर साल यह आयोजन करते हैं। डॉ साथी एवं डॉ राजनारायण राय की पुत्री गुड़िया कुमारी ने संयुक्त रूप से पांचवा डॉ राजनारायण राय स्मृति साहित्य सेवा सम्मान से डॉ ब्रजभूषण मिश्र को सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले 11 लोगों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे पहले उद्घाटन करते हुए बीआरएबीयू के हिन्दी के प्राध्यापक प्रो. सतीश कुमार राय ने कहा कि आज के समय में अपने गुरु के प्रति एक शिष्य का यह समर्पण समाज के लिए नई सीख है।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रविंद्र उपाध्याय ने कहा कि आज अनुशासन के लिए शिक्षकों को पूरा सम्मान और अधिकार देना होगा। एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि गुरु की डांट भविष्य के निर्माण का बहुत बड़ा सबक है। कार्यक्रम को डॉ पुष्पा गुप्ता, मोतिहारी के डॉ विनय कुमार, समाजसेवी डॉ विजयेश, रंजन कुमार, डॉ ब्रजभूषण मिश्र, लॉ कॉलेज के प्राध्यापक ब्रजमोहन आजाद, शिक्षक अब्दुल कलाम आदि ने संबोधित किया। विचार सत्र के बाद डॉ सतीश कुमार साथी की लिखी पुस्तक ‘टेंगरारी वाले कलाम का लोकार्पण किया गया, जो शिक्षक अब्दुल कलाम की जीवनी है। मंच का संचालन कार्यक्रम आयोजक एवं संयोजक डॉ सतीश कुमार साथी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।