उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने सरकारी स्कूल के मेघावी बच्चों को किया सम्मानित
खटीमा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा सोमवार को मेला घाट रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में प्राथमिक विद्यालय पकड़िया, प्राथमिक विद्यालय अमाउं एवं विभिन

खटीमा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने सोमवार को मेला घाट रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में प्राथमिक विद्यालय पकड़िया, प्राथमिक विद्यालय अमाउं एवं विभिन्न सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष विजय अरोड़ा की अध्यक्षता में करीब 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। महासभा के नगर अध्यक्ष विजय अरोड़ा ने कहा कि महासभा हमेशा सामाजिक कार्यों में एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करती है। खटीमा क्षेत्र के विकास में उत्तराखंड के विकास में भी पंजाबी महासभा इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करती रहेगी। यहां नगर अध्यक्ष विजय अरोड़ा, प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, नगर महामंत्री हरीश बत्रा, कोषाध्यक्ष जितिन ग्रोवर, पंजाबी महासभा के संरक्षक अनिल बत्रा, हरभजन सिंह खिंडा, जितेंद्र बत्रा ,राजकुमार अरोड़ा, सरदार अमरजीत सिंह, मोहित छाबड़ा, रमेश ढींगरा, सुमित गुंबर ,जगजीत मल्ली, ललित मोहन मारवाह ,सुनील बत्रा ,बलदेव सिंह, सतनाम मल्ली , गुरप्रीत खिंडा ,जसविंदर सिंह जस्सी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।